नवग्रहों से बनने वाले शुभ अशुभ योगों

Navgraha se bann ne wala subh ashubh yog
Share this to

पंच महापुरूष योगों का ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। ये योग हैं रूचक, भद्र, हंस, मालव्य, शश। जो क्रमशः मंगल, बुध, गुरू, शुक्र व शनि ग्रहों के कारण बनते हैं।

  • मंगल ग्रह के कारण रूचक योग –
    यदि मंगल अपनी स्वराशि या उच्च राशि में होकर केंद्र में स्थित हो तो “रूचक” नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति साहसी होता है। वह अपने गुणों के कारण धन, पद व प्रतिष्ठा प्राप्त करता है एवं जग प्रसिध्द होता है।
  • बुध ग्रह के कारण “भद्र” योग
    यदि बुध अपनी स्वराशि या उच्च राशि में होकर केंद्र में स्थित हो तो “भद्र” नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति कुशाग्र बुध्दि वाला होता है। वह श्रेष्ठ वक्ता, वैभवशाली व उच्चपदाधिकारी होता है।
  • गुरू ग्रह के कारण “हंस” योग
    यदि गुरू अपनी स्वराशि या उच्च राशि में होकर केंद्र में स्थित हो तो “हंस” नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति बुध्दिमान व आध्यात्मिक होता है एवं विद्वानों द्वारा प्रशंसनीय होता है।
  • शुक्र ग्रह के कारण “मालव्य” योग –
    यदि शुक्र अपनी स्वराशि या उच्च राशि में होकर केंद्र स्थित हो तो “मालव्य” नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति विद्वान, स्त्री सुख से युक्त, यशस्वी, शान्त चित्त, वैभवशाली, वाहन व संतान से युक्त होता है।
  • शनि ग्रह के कारण “शश” योग
    यदि शनि अपनी स्वराशि या उच्च राशि में होकर केंद्र में स्थित हो तो “शश” नामक योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति उच्चपदाधिकारी, राजनेता, न्यायाधिपति होता है। वह बलवान होता है। वह धनी, सुखी व दीर्घायु होता है।

गजकेसरी योग

“गजकेसरीसंजातस्तेजस्वी धनधान्यवान।
मेधावी गुणसंपन्नौ राज्यप्राप्तिकरो भवेत॥”
यदि चन्द्र से केन्द्र में गुरू स्थित हो तो “गजकेसरी योग” होता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य तेजस्वी, धन-धान्य से युक्त, मेधावी, गुण-संपन्न व राज्याधिकारी होता है।

90% लोगों को रत्नों से परिणाम क्यों नहीं मिलता? आप आपके लग्न, दशा और महादशा के अनुसार सही रत्न धारण नहीं कर रहे है। आज ही अपनी कुंडली प्राप्त करें, और अपने भाग्यशाली रत्न के बारें में जाने यहाँ क्लिक करें

राजयोग

राजयोग वे योग होते हैं जो मनुष्य को प्रसिद्धि, धन, उच्च पद, प्रतिष्ठा देते हैं। कुछ महत्वपूर्ण राजयोग इस प्रकार बनते हैं-

  1. जब तीन या तीन से अधिक ग्रह अपनी उच्च राशि या स्वराशि में होते हुए केन्द्र में स्थित हों।
  2. जब कोई ग्रह नीच राशि में स्थित होकर वक्री और शुभ स्थान में स्थित हो।
  3. तीन या चार ग्रहों को दिग्बल प्राप्त हो।
  4. चन्द्र केन्द्र स्थित हो और गुरू की उस पर द्रष्टि हो।
  5. नवमेश व दशमेश का राशि परिवर्तन हो।
  6. नवमेश नवम में व दशमेश दशम में हो।
  7. नवमेश व दशमेश नवम में या दशम में हो।

नीचभंग राजयोग

जन्म कुण्डली में जो ग्रह नीच राशि में स्थित है उस नीच राशि का स्वामी अथवा उस राशि का स्वामी जिसमें वह नीच ग्रह उच्च का होता है, यदि लग्न से अथवा चन्द्र से केन्द्र में स्थित हो तो “नीचभंग राजयोग” का निर्माण होता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य राजाधिपति व धनवान होता है।

विपरीत राजयोग

“रन्ध्रेशो व्ययषष्ठगो, रिपुपतौ रन्ध्रव्यये वा स्थिते।
रिःफेशोपि तथैव रन्ध्ररिपुभे यस्यास्ति तस्मिन वदेत,
अन्योन्यर्क्षगता निरीक्षणयुताश्चन्यैरयुक्तेक्षिता,
जातो सो न्रपतिः प्रशस्त विभवो राजाधिराजेश्वरः॥

जब छठे, आठवें, बारहवें घरों के स्वामी छठे, आठवे, बारहवें भाव में हो अथवा इन भावों में अपनी राशि में स्थित हों और ये ग्रह केवल परस्पर ही युत व द्रष्ट हों, किसी शुभ ग्रह व शुभ भावों के स्वामी से युत अथवा द्रष्ट ना हों तो “विपरीत राजयोग का निर्माण होता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य धनी,यशस्वी व उच्च पदाधिकारी होता है।

अखण्ड साम्राज्य योग

लाभेश, नवमेश था धनेश इनमें से कोई एक भी ग्रह यदि चन्द्र लग्न से अथवा लग्न से केन्द्र स्थान में स्थित हो और साथ ही यदि गुरू द्वितीय, पंचम या एकादश भाव का स्वामी होकर उसी प्रकार केन्द्र में स्थित हो तो “अखण्ड साम्राज्य योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाले मनुष्य को स्थायी साम्राज्य व विपुल धन की प्राप्ति होती है।

शुभ कर्तरी योग

“शुभ कर्तरि संजातस्तेजोवित्तबलाधिकः।
पापकर्तरिके पापी भिक्षाशी मलिनो भवेत॥”
जब लग्न से द्वितीय व द्वादश शुभ ग्रह स्थित होते हैं तो “शुभ कर्तरि योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य तेजस्वी, धनी तथा बल से परिपूर्ण होता है।

अमला योग “यस्य जन्मसमये शशिलग्नात,सद्ग्रहो यदि च कर्मणि संस्थः।
तस्य कीर्तिरमला भुवि तिष्ठेदायुषोऽन्तम्विनाशनसंपत”॥जब लग्न अथवा चन्द्र से दशम स्थान में कोई शुभ ग्रह स्थित हो तो “अमला योग” होता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य निर्मल कीर्ति वाला व धनवान होता है।

लक्ष्मी योग

” केन्द्रे मूलत्रिकोणस्थ भाग्येशे परमोच्चगे।
लग्नाधिपे बलाढ्ये च लक्ष्मी योग ईरितिः॥
जब नवम का स्वामी केन्द्र या त्रिकोण में अपनी स्वराशि या उच्च राशि में स्थित हो और लग्नेश बलवान हो तो “लक्ष्मी योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य विद्वान, धनवान व सब प्रकार के सुखों को भोगने वाला होता है।

कलानिधि योग

“द्वितीये पंचमे जीवे बुधशुक्रयुतेक्षिते।
क्षेत्रेतयोर्वा संप्राप्ते, योगः स्यात स कलानिधिः॥”
यदि गुरू द्वितीय भाव में बुध; शुक्र से युक्त या द्रष्ट या उसकी राशि में हो तो “कलानिधि योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य राज्य ऐश्वर्य से युक्त व कलाओं में निपुण होता है।

ऐसा समय आता हैं जब हम समस्याओं में फंस जाते हैं। हम कितनी भी कोशिश कर लें, हम खुद को उसमें फंसा हुआ पाते हैं। हमारे विशेषज्ञ द्वारा कुंडली का अध्ययन करके आपका भाग्यशाली रत्न द्वारा जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। आज ही अपनी कुंडली प्राप्त करें, यहाँ क्लिक करें

महाभाग्य योग

यदि किसी पुरूष का दिन में जन्म हो और तीनों लग्न विषम राशियों में हो तथा किसी स्त्री का जन्म रात्रि में हो और तीनों लग्न सम राशियों में हो तो “महाभाग्य योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक महाभाग्यशाली व धनवान होता है।

धनयोग

  1. कोटिपति योग-
    शुक्र एवं गुरू केन्द्रगत हों, लग्न चर राशि में हो व शनि केन्द्रस्थ हो तो “कोटिपति योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक कोटिपति अर्थात करोड़पति होता है।
  2. महालक्ष्मी योग-
    पंचमेश-नवमेश केन्द्रगत हों और उन पर गुरू, चन्द्र व बुध की द्रष्टि हो तो “महालक्ष्मी योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक अतुलनीय धन प्राप्त करता है।
  3. शुक्र योग-
    यदि लग्न से द्वादश स्थान में शुक्र स्थित हो तो यह योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक धनी व वैभव-विलासिता से युक्त होता है।
  4. चन्द्र-मंगल युति-
    नवम भाव या लाभ में यदि चन्द्र-मंगल की युति हो या ये ग्रह अपनी उच्च राशि में अथवा स्वराशि में स्थित हों तो यह योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला जातक महाधनी होता है।
  5. गुरू-मंगल युति-
    यदि गुरू धन भाव का अधिपति होकर मंगल से युति करे तो जातक प्रख्यात धनवान होता है।
  6. अन्य
    यदि नवमेश, धनेश व लग्नेश केन्द्रस्थ हों और नवमेश व धनेश, लग्नेश से द्रष्ट हों तो जातक महाधनी होता है। यदि लाभेश शुभ ग्रह होकर दशम में हो तथा दशमेश नवम में हो तो जातक को प्रचुर धन प्राप्त होता है।

अधियोग

“लग्नादरिद्यूनग्रहाष्टमस्थैः शुभैः न पापग्रहयोगद्रष्टै।
लग्नाधियोगो भवति प्रसिद्धः पापः सुखस्थानविवर्जितैश्च॥”
यदि लग्न से छठें,सातवें तथा आठवें स्थान में शुभ ग्रह स्थित हों और ये शुभ ग्रह ना तो किसी पाप ग्रह से युक्त हों, ना ही पाप ग्रह से द्रष्ट हों और चतुर्थ स्थान में भी पाप ग्रह ना हों तो प्रसिद्ध “लग्नाधियोग” बनता है। जब यही योग चंद्र लग्न से बनता है तो इसे “चंद्राधियोग” एवं सूर्य लग्न से बनने पर “सूर्य लग्नाधियोग” कहते हैं। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य जीवन में सफल व अत्यंत धनवान होता है।

काहल योग

“अन्योन्यकेन्द्रग्रहगौ गुरूबन्धुनाथौ।
लग्नाधिपे बलयुते यदि काहलः स्यात॥”
यदि चतुर्थेश तथा भाग्येश एक-दूसरे से केन्द्र में स्थित हो और लग्नाधिपति बलवान हो तो “काहलयोग” होता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य ओजस्वी, मान्य व राजा के समान होता है।

कालसर्प योग

क्या है “कालसर्प योग”?
जब जन्मकुण्डली में सभी ग्रह राहु-केतु के मध्य स्थित होते हैं तो इस ग्रहस्थिति को “कालसर्प योग” कहा जाता है। “कालसर्प योग” अत्यंत अशुभ व पीड़ादायक योग है।

  1. “अग्रे वा चेत प्रष्ठतो, प्रत्येक पार्श्वे भाताष्टके राहुकेत्वोन खेटः।
    योग प्रोक्ता सर्पश्च तस्मिन जीतो जीतः व्यर्थ पुत्रर्ति पीयात।
    राहु केतु मध्ये सप्तो विघ्ना हा कालसर्प सारिकः
    सुतयासादि सकलादोषा रोगेन प्रवासे चरणं ध्रुवम॥”
  2. “कालसर्पयोगस्थ विषविषाक्त जीवणे भयावह पुनः पुनरपि।
    शोकं च योषने रोगान्ताधिकं पूर्वजन्मक्रतं पापं
    ब्रह्मशापात सुतक्षयः किंचित ध्रुवम॥
    प्रेतादिवशं सुखं सौख्यं विनष्यति।
    भैरवाष्टक प्रयोगेन कालसर्पादिभयं विनश्यति॥”

खुशी और समस्याएं एक सिक्के के दो पहलू हैं। जीवन में सफलता हासिल करने के अवसरों को न छोड़ें। विशेषज्ञों से आज ही अपनी कुंडली बनाए

उपरोक्त श्लोंकों के अनुसार राहु-केतु के मध्य जब सभी ग्रह स्थित होते हैं एक भी स्थान खाली नहीं रहता तभी “पूर्ण कालसर्प योग” का निर्माण होता है। वराहमिहिर ने अपनी संहिता “जातक नभ संयोग” में सर्पयोग का उल्लेख किया है। कल्याण ने भी “सारावली” में इसका विशद वर्णन किया है।

कई नाड़ी ग्रंथों में भी “कालसर्प योग” का वर्णन मिलता है। “कार्मिक ज्योतिष” में राहु को “काल” व केतु को “सर्प” कहा गया है। वहीं कुछ शास्त्रों में राहु को सर्प का मुख व केतु को पुंछ कहा गया है। जिन जातकों के जन्मांग-चक्र में “कालसर्प योग” होता है उन्हें अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। उनके कार्यों में रूकावटें आतीं हैं। उन्हें अपने मनोवांछित फलों की प्राप्ति नहीं होती। ऐसे जातक मानसिक,शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं।
“कालसर्प योग” वाले जातकों के सभी ग्रहों का फल राहु-केतु नष्ट कर देते हैं। इसके फलस्वरूप दुर्भाग्य का जन्म होता है। कुछ विद्वानों का मत है कि जन्मकुण्डली में ग्रह स्थिति कुछ भी हो परन्तु यदि योनि “सर्प” हो तो “कालसर्प योग” होता है।

कालसर्प योग” के प्रकार-

कालसर्प योग” कुल मिलाकर २८८ प्रकार का होता है परन्तु मुख्य रूप से इसकी दो श्रेणियां एवं बारह प्रकार होते हैं।

  1. प्रथम श्रेणी है- उदित कालसर्प योग
  2. द्वितीय श्रेणी है- अनुदित कालसर्प योग
  1. उदित श्रेणी कालसर्प योग

“उदित कालसर्प योग” तब बनता है जब सारे ग्रह राहु के मुख की ओर स्थित होते हैं। “उदित श्रेणी” का कालसर्प योग ज़्यादा हानिकारक व दुष्परिणामकारी होता है।

  1. अनुदित श्रेणी कालसर्प योग

“अनुदित कालसर्प योग” तब बनता है जब राहु की पूंछ की ओर स्थित होते हैं। “अनुदित श्रेणी” का कालसर्प योग” उदित श्रेणी की अपेक्षा कम हानिकारक होता है।

बारह प्रकार के “कालसर्प योग”–

  1. अनन्त कालसर्प योग
    यह योग तब बनता है जब राहु लग्न में और केतु सप्तम भाव में स्थित हो और इन  दोनों ग्रहों के मध्य सारे ग्रह स्थित हों।
  2. कुलिक कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब राहु द्वितीय भाव में और केतु अष्टम भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  3. वासुकी कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब राहु तीसरे भाव में और केतु नवम भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  4. शंखपाल कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब राहु चतुर्थ भाव में और केतु दशम भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  5. पद्म कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब राहु पंचम भाव में और केतु एकादश भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  6. महापद्म कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब राहु छठे भाव में और केतु द्वादश भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  7. तक्षक कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु लग्न में और राहु सप्तम भाव में स्थित हो     और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  8. कार्कोटक कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु द्वितीय भाव में और राहु अष्टम भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  9. शंखचूढ़ कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु तीसरे भाव में और राहु नवम भाव में स्थित     हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  10. घातक कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु चतुर्थ भाव में और राहु दशम भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  11. विषधर कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु पंचम भाव में और राहु एकादश भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।
  12. शेषनाग कालसर्प योग-
    यह योग तब बनता है जब केतु छ्ठे भाव में और राहु द्वादश भाव में स्थित हो और सारे ग्रह इन दोनों ग्रहों के मध्य स्थित हों।

कालसर्प योग” का निदान या शांति-

“कालसर्प” की विधिवत शांति हेतु त्र्यंबकेश्वर (नासिक) जाकर “नागबलि” व “नारायण बलि” पूजा संपन्न करें व निम्न उपाय करें।

  • तांबे का सर्प शिव मंदिर में शिवलिंग पर पहनाएं।
  • चांदी का ३२ ग्राम का सर्पाकार कड़ा हाथ में पहने।
  • रसोई में बैठकर भोजन करें।
  • पक्षियों को दाना डालें।
  • नाग पंचमी का व्रत रखें।
  • नित्य शिव आराधना करें।
  • प्रतिदिन राहु-केतु स्त्रोत का पाठ करें।
  • खोटे सिक्के व सूखे नारियल जल में प्रवाहित करें।
  • अष्टधातु की अंगूठी प्रतिष्ठित करवा कर धारण करें।
  • सर्प को जंगल में छुड़वाएं।

एस्ट्रो गाइड के माध्यम से अपने सभी बुरे गुणों पर काबू पाएं। अपनी कुंडली आज ही बनवाइए!

केमद्रुम योग

जब चन्द्र से द्वितीय व द्वादश स्थान में कोई ग्रह नहीं हो व चन्द्र किसी ग्रह से युत ना हो एवं चन्द्र से दशम कोई ग्रह स्थित ना हो तो दरिद्रतादायक “केमद्रुम योग” बनता है। यह एक अत्यंत अशुभ योग है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य चाहे इन्द्र का प्रिय पुत्र ही क्यों ना हो वह अंत में दरिद्री होकर भिक्षा मांगता है।
“कान्तान्नपान्ग्रहवस्त्रसुह्यदविहीनो,
दारिद्रयदुघःखगददौन्यमलैरूपेतः।
प्रेष्यः खलः सकललोकविरूद्धव्रत्ति,
केमद्रुमे भवति पार्थिववंशजोऽपि॥”
अर्थात- यदि केमद्रुम योग हो तो मनुष्य स्त्री,अन्न,घर,वस्त्र व बन्धुओं से विहीन होकर दुःखी,रोगी,दरिद्री होता है चाहे उसका जन्म किसी राजा के यहां ही क्यों ना हुआ हो।

पापकर्तरी योग

“शुभ कर्तरि संजातस्तेजोवित्तबलाधिकः।
पापकर्तरिके पापी भिक्षाशी मलिनो भवेत॥”
जब लग्न से द्वितीय व द्वादश पाप ग्रह स्थित होते हैं तो “पापकर्तरि योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करने वाला, निर्धन व गन्दा होता है।

दारिद्र्य योग

“चन्द्रे सभानौ यदि नीचद्रष्टे,
पासांशके याति दरिद्र योगम।
क्षीणेन्दु लग्नान्निधने निशायाम,
पापेक्षिते पापयुते तथा स्यात॥”

  • यदि सूर्य-चन्द्र की युति हो और वे नीच ग्रह से देखे जाते हों|
  • यदि सूर्य-चन्द्र की युति हो और वे पाप नवांश में स्थित हों|
  • यदि रात्रि में जन्म हो और क्षीण चन्द्र लग्न से अष्टम में स्थित हो और वो ( चन्द्र) पाप ग्रह से युक्त व द्रष्ट हो|
  • चन्द्र राहु तथा किसी पाप ग्रह से पीड़ित हो|
  • केन्द्र में केवल पापी ग्रह स्थित हों।
  • चन्द्र से केन्द्र में केवल पापी ग्रह स्थित हों|

उपरोक्त योगों में जन्म लेने वाला मनुष्य निर्धन अर्थात दरिद्र होता है।

मांगलिक योग

यदि लग्न अथवा चन्द्र लग्न से प्रथम,चतुर्थ,सप्तम,अष्टम व द्वादश स्थान में मंगल स्थित हो तो “मांगलिक योग” बनता है। यह योग दाम्पत्य के लिए हानिकारक होता है। इस योग में जन्म लेने वाले मनुष्य को दाम्पत्य व वैवाहिक सुख का अभाव रहता है।

शकट योग

” षष्ठाष्टमं गतश्चन्द्रात सुरराज्पुरोहितः।
केन्द्रादन्यगतो लग्नाद्योगः शकटसंजितः॥
अपि राजकुले जातः निः स्वः शकटयोगजः।
क्लेशायासवशान्नित्यं संतप्तो न्रपविप्रियः॥
यदि चन्द्र और गुरू का षडष्टक हो अर्थात वे एक-दूसरे से छठे अथवा आठवें स्थित हों और गुरू लग्न से केन्द्र में ना हो “शकट योग” बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य यदि राजकुल में भी उत्पन्न हो तो भी निर्धन रहता है। सदा कष्ट तथा परिश्रम से जीवन-यापन करता है और राजा एवं भाग्य सदा उसके प्रतिकूल रहता है।

चंद्र से बनने वाले योग

  • अनफा योग– जब सूर्य,राहु-केतु के अतिरिक्त कोई अन्य ग्रह चन्द्र से द्वादश स्थित होता है तो “अनफा योग” बनता है।
  • सुनफा– जब सूर्य,राहु-केतु के अतिरिक्त कोई अन्य ग्रह चन्द्र से द्वितीय स्थित होता है तो “सुनफा योग” बनता है।
  • दुरूधरा योग– जब चंद्र से द्वितीय व द्वादश स्थान में सूर्य के अतिरिक्त कोई ग्रह स्थित होता है तो “दुरूधरा योग” बनता है।
    फलश्रुति-
    इन योगों में जन्म लेने वाला मनुष्य धनी,प्रतिष्ठित,नौकर-चाकर,वाहन से युक्त,सुखी होता है।यदि ये योग पाप ग्रहों के कारण बनते हैं तो इनका फल विपरीत होता है।

सूर्य से बनने वाले योग

  • वेशि– जब चन्द्र के अतिरिक्त कोई ग्रह सूर्य से द्वितीय स्थित होता है तो “वेशि” नामक योग बनता है।
  • वाशि– जब चन्द्र के अतिरिक्त कोई ग्रह सूर्य से द्वादश स्थित होता है तो “वाशि” नामक योग बनता है।
  • उभयचारी योग– जब सूर्य से द्वितीय व द्वादश ग्रह स्थित होते हैं तो “उभयचारी” नामक योग बनता है।
  • फलश्रुति– इन योगों में जन्म लेने वाला मनुष्य धनी,प्रसिद्ध,अच्छा वक्ता व सब प्रकार के सुखों का भोक्ता होता है।

यदि ये योग पाप ग्रहों के कारण बनते हैं तो इनका फल विपरीत होता है।

Speak with a Gemstone Expert

Need help or guidance selecting your perfect Gemstone? Speak with our Experts at (+91) 8275555557 or (+91) 8275555507

Gems For Everyone is a global authority in Diamond Jewellery, GIA-IGI Certified Diamonds, and Astrological Gemstones. With over 10,00,000+ Happy Customers and a 4.9 / 5 Google Review Rating, we take pride in our exceptional services. Explore a vast collection of 1000+ articles written by our Gem Professionals and Astro Gemologists covering Diamonds, Gemstones, Rudraksha, and Astrology. Visit the Gems For Everyone Blog and Education Section to dive into a world of knowledge.

At Gems For Everyone, we understand the importance of authenticity and customer trust. We take pride in being a reliable and established source for authentic diamond jewellery & gemstones. Our commitment to providing genuine products ensures that you receive only the finest jewellery & gems that will truly enrich your life.

Shop with confidence and explore our exquisite collection of genuine diamonds & gemstones. Your satisfaction and trust are our top priorities.

Connect with Us

Personalized Gemstone Consultation

Gems For Everyone has a team of learned astrologer who will guide you in choosing the most suitable astrological gemstones on the basis of your birth-details.

Gem Consultation Premium Kundli
GFE Janam Kundli

Share this to